श्री शिवम श्रीवास्तव
Director (Fuel)
श्री शिवम श्रीवास्तव, कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जो सुल्तानपुर (अवध विश्वविद्यालय) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक, एमडीआई गुड़गांव से व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर हैं, वर्ष 1988 में 13वें बैच के कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में एनटीपीसी में शामिल हुए थे। आपने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, बोस्टन (यूएसए) से लीडरशिप मैनेजमेंट कोर्स भी किया है। अपने पेशेवर करियर में, आपने ईंधन हैंडलिंग, ईंधन प्रबंधन, सुरक्षा, संयंत्र प्रचालन और अनुरक्षण तथा कोयला खनन परियोजनाओं के क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के साथ 34 वर्षों का अनुभव अर्जित किया है।
श्री जयकुमार श्रीनिवासन
Director (Finance)
श्री जयकुमार श्रीनिवासन (डीआईएन. 01220828) ने दिनांक 21.7.2022 को एनटीपीसी के निदेशक (वित्त) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। आप वाणिज्य में स्नातक हैं और इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के एसोसिएट सदस्य हैं।
श्री जयकुमार श्रीनिवासन को 8 वर्षों के बोर्ड स्तर के अनुभव के साथ राज्य और केंद्रीय पीएसयू में विद्युत और खनन सेक्टर में वित्त, लेखा, कराधान, वाणिज्यिक, विद्युत विनियमन, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी, परियोजना विकास आदि के क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है।
श्री गुरदीप सिंह
Chairman & Managing Director
गुरदीप सिंह वर्ष 2016 से एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं। एनटीपीसी में कार्यभार ग्रहण करने से पहले, आप गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रहे।
आपका विद्युत क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का शानदार करियर है। आपने वर्ष 1987 में एनटीपीसी के साथ एक इंजीनियर प्रशिक्षु के रूप में अपना करियर शुरू किया और बहुराष्ट्रीय कंपनियों सहित सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में विभिन्न रैंकों में अपना कार्य किया।