Loading...

विविधिकृत विकास

NTPC

भारत की सबसे बड़ी विद्युत उपयोगिता एनटीपीसी लिमिटेड ने 2032 तक 60 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने की प्रतिबद्धता के साथ एनर्जी कॉम्पैक्ट लक्ष्यों की घोषणा की है। एनटीपीसी का लक्ष्य 2032 तक शुद्ध ऊर्जा गहनता में 10% की कमी करना है।

  • एनटीपीसी विविध ईंधन मिश्रण के साथ 2032 तक 130 गीगावॉट और उत्पादन के मामले में 600 बीयू कंपनी होगी।
  • पोर्टफोलियो में कोयला आधारित क्षमता की 65% हिस्सेदारी के साथ कोयला प्रमुख ईंधन के रूप में जारी रहेगा।
  • गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित क्षमता 30% की हिस्सेदारी हासिल करेगी और थर्मल आधारित उत्पादन क्षमता हिस्सेदारी 70% होगी।
  • आरई (हाइड्रो सहित) की हिस्सेदारी 28% होगी।
  • एनटीपीसी ने सहायक सेवाओं और भंडारण में 25% की बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा है।
  • एनटीपीसी ने ई-मोबिलिटी व्यवसाय में विद्युत की आपूर्ति के लिए अनुमानित बाजार हिस्सेदारी का 10% हासिल करने का लक्ष्य रखा है।
जीडब्ल्यू में    2032 तक% मिश्रण
कोयला8565.4
गैस64.6
हाइड्रो53.8
सौर3023.2
अन्य आरई21.5
परमाणु21.5
कुल130100
Back to Top