सेवाएं एवं पहल
वित्तीय प्रणाली और मॉडलिंग
एनटीपीसी ऐसे कुछ अग्रणी संस्थानों में से एक है जिसने बहुत सी मुद्राओं में वित्तीय संसाधनों और संबद्ध जोखिमों के प्रबंधन हेतु एक विस्तृत प्रणाली विकसित की है। जटिल प्रौद्योगिकीय परिवेश में पूंजीगत बजटिंग से संबंधित निर्णय लेने के लिए इस प्रकार के वित्तीय मॉडल विकसित कर लिए गए हैं जो उच्चं स्तिर की कृत्रिमता और जटिलता (shofistication) की स्थिति में भी सहायक हैं।
वित्तीय प्रणाली और मॉडलिंग के तहत निम्नलिखित सेवाएं प्रदान की जाती हैं:
- वित्तीलय लागत निर्धारित करना और उसकी समीक्षा करना तथा प्रबंधन लेखांकन प्रणाली को प्रबंधित करना
- परियोजना के वित्त पोषण की व्यवस्था
- चयनित वित्तीय मॉडलों की समीक्षा
- परियोजना लागत संवेदनशीलता विश्लेषण
- प्रचालन एवं रख-रखाव लागत की समीक्षा, अनुमान तथा बजट निर्धारण
वित्तीय प्रणाली और मॉडलिंग के क्षेत्र में परामर्शदाता के रूप में अनुभव निम्नानुसार है:
क्र.सं. | ग्राहक का नाम | परियोजनाओं का नाम | प्रदान की गई सेवाए | वर्ष |
---|---|---|---|---|
2 | यूपीआरवीयूएनएल | 2X250 मेगावाट पारीछा विस्तार टीपीएस परियोजना | पारीक्षा टीपीपी विस्तांर-2X250 मेगावाट के लिए अतिरिक्त कार्यों/ बीओपी पैकेज के तहत आरआईएल द्वारा की गई आपूर्ति के वित्ती य मूल्यांदकन हेतु यूपीआरवीयूएनएल को परामर्श सेवाएं | 2010 |
1 | I आईपीजीसीएल | आईपीजीसीएल का वित्तीसय अनुभाग | आईपीजीसीएल के वित्त अनुभाग में सहायता के लिए वित्तन विशेषज्ञों की तैनाती | 2008 |