एनटीपीसी में हमें इस बात का गर्व है कि हम विद्युत उत्पादन के एक से अधिक विकल्प तलाशने में सफल हुए हैं । थर्मल पावर के साथ-साथ हम हाइड्रो एवं गैस क्षेत्रों में प्रचालनरत है ।
विद्युत क्षेत्र में अपनी गहरी समझ के स्वाभाविक रूप से विकसित होने और अपने सर्व स्वीकार्य ट्रैक रिकार्ड के परिणामस्वरूप, एनटीपीसी अब तीन संबंधित क्षेत्रों में प्रवेश कर चुका है - विद्युत क्षेत्र के लिए परामर्श, उसके लिए प्रशिक्षण संस्थान तथा अनुसंधान एवं विकास विभाग की स्थापना ।