मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
यूपीएल द्वारा एनटीपीसी को लाभांश प्रदत्त
04th जनवरी, 2013
यूटीलिटी पावर टेक (यूपीएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आई. एस. पर्सवाल ने वर्ष 2012-13 के लिए एन टी पी सी के अंश के रूप में 20,00,000 रूपए के लाभांश का चेक एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अरुप राय चौधरी को प्रदान किया।
इस अवसर पर एनटीपीसी के निदेशक वित्त श्री ए. के. सिंघल, निदेशक, वाणिज्य श्री आई. जे. कपूर, निदेशक, प्रचालन श्री एन. एन. मिश्रा, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) श्री सप्तऋषि राय व यू पी एल के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
यूपीएल, एनटीपीसी का एक संयुक्त उपक्रम है जो विद्युत संयंत्रों में ओ एंड एम के लिए सर्विस सपोर्ट के क्षेत्र में कार्यरत है तथा गत 12 वर्षों से लगातार लाभांश का भुगतान कर रहा है।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति