मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
टीईएलके के द्वारा लाभांश की घोषणा
17th अगस्त, 2011
एनटीपीसी के संयुक्त उद्यम, ट्रांस्फार्मर्स एण्ड इलैक्ट्रिकल्स केरला लिमिटेड (टीईएलके)s (44.6%) तथा केरल सरकार (55.3%) ने आज नई दिल्ली में एनटीपीसी को वर्ष 2010-11 के लिए 1,53,30,750.40 रु. के लाभांश का भुगतान किया।
30 वर्ष के बाद टीईएलके ने क्रमशः पिछले दो वित्तीय वर्ष़ों 2009-10 और 2010-11 में लाभांश की घोषणा की है। टीईएलके 107 करोड़ रु. के निवल मूल्य के साथ अब एक शून्य देनदारी वाली कम्पनी है।
टीईएलके वर्ष 1995 से बीआईएफआर संदर्भित कम्पनी थी। केरल सरकार, एनटीपीसी लिमिटेड और टीईएलके के बीच 23 जून 2007 को इसके पुनरुत्थान के लिए व्यापार सहयोग एवं शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
दो सौ करोड़ रु. से अधिक के टर्नओवर और लगभग 5000 एमवीए क्षमता के साथ पिछले तीन वर्ष़ों में कम्पनी का समग्र रूप से प्रदर्शन बेहतर हुआ है। अपनी स्थापना से लेकर पिछले दो वर्ष में टीईएलके ने एमवीए की दृष्टि से सर्वोच्च उत्पादन और बिक्री की है। इस वर्ष टीईएलके का 6000 एमवीए का महत्वाकांक्षी उत्पादन लक्ष्य है, जबकि स्थापित क्षमता 4500 एमवीए है।
यह संयुक्त उद्यम कम्पनी उच्च वोल्टेज वाले बिजली के उपकरणों के डिजाइन और निर्माण तथा उच्च क्षमता वाले टांस्फॉर्मर बनाने के लिए स्थापित की गई है।
ट्रांस्फॉर्मर्स एण्ड इलैक्ट्रिकल्स केरला लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक श्री अरुण कुमार गुप्ता, एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री अरूप रॉय चौधरी तथा निदेशक (वित्त) श्री ए.के. सिंघल को लाभांश का चैक प्रदान करते हुए।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति