मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
श्री एस. एन. गांगुली एनटीपीसी के आरईडी –डब्यूरित आर (II) और सीएमडी, एनटीपीसी एवं (कारपोरेट संचार) के ईडी
11th जुलाई, 2014
श्री सत्येषन्द्रक नाथ गांगुली ने हाल ही में सीएमडी, एनटीपीसी एवं ईडी (कारपोरेट संचार) के ईडी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। आप एनटीपीसी के सबसे बड़े एवं विकासशील पश्चि(मी क्षेत्र-II, के प्रमुख के रूप में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक बने रहेंगे।
क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कालेज, दुर्गापुर से एक मैक्नीआकल इंजीनियर के रूप में श्री गांगुली एक प्रैक्टींसिंग परियोजना प्रबंधक रहे हैं और पांच परियोजनाओं में तथा सिंगरौली में पहली यूनिट से विंध्यांचल में अंतिम यूनिट तक के क्षेत्र में एनटीपीसी के विकास में सहयोग किया है। आपको एनटीपीसी के दादरी, कहलगांव, फरक्कास और सिपात परियोजनाओं में 200, 500 और 660 मेगावाट थर्मल यूनिटों को शुरू करने की अवधारणा का प्रचुर अनुभव है।
क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक के रूप में, आपने सबसे बड़े एनटीपीसी (डब्यूलन आर-II), रायपुर क्षेत्र की स्थातपना की और एनटीपीसी कारपोरेट कार्यालय में कार्यकारी निदेशक (प्रचालन सेवा) के रूप में भी काम किया है।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति