मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी द्वारा कौशल निर्माण प्रयास
24th सितम्बर, 2014
एनपीटीआई के साथ संविदा करार पर हस्ताक्षर किए
एनटीपीसी और राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) ने आज नई दिल्ली में पूरे देश में विद्युत संयंत्र इंजीनियरों के कौशल निवास हेतु एक संविदा करार पर हस्ताक्षर किए। इस करार के तहत एनटीपीसी देश में छह स्थानों पर अनुरूपकों के प्रापण, इंजीनियरिंग, पर्यवेक्षण एवं जांच हेतु एनपीटीआई को परामर्शी सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
श्री आई.जे. कपूर, निदेशक (वाणिज्यिक), एनटीपीसी और श्री सुबोध गर्ग, महानिदेशक एनपीटआई की उपस्थिति में करार पर हस्ताक्षर किए गए थे। इन अनुरूपकों को दिल्ली में बदरपुर में, हरियाणा में फरीदाबाद में, पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर में, महाराष्ट्र में नागपुर में, मध्य प्रदेश में शिवपुरी में तथा केरल में अल्लापुझा में लगाया जाएगा।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति