मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
8 वीं एनालिस्ट व इन्वेस्टर मीट
01st अगस्त, 2012
एनटीपीसी ने अपनी 8 वीं एनालिस्ट व इन्वेस्टर मीट गत 1 अगस्त 2012 को बंबई में आयोजित की। एनटीपीसी के सी. एम. डी. श्री अरुपराय चौधरी अपने सबोधन में विनियोजकों तथा विष्लेशको को संस्थान की प्रोफाइल तथा भविश्य की विस्तार व अन्य योजनाओं से अवगत कराया।
एनटीपीसी के निदेषक, वित्त श्री ए. के. सिंघल ने एनटीपीसी की उपलब्धियों, सफलताओं तथा वित्तीय विषिश्टताओं से अवगत कराया।
कैप्षन : चित्र में एनटीपीसी के सी. एम. डी. तथा निदेषक गण मीट के दौरान।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति