मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनवीवीएन ने एनटीपीसी को लाभांश दिया
25th जुलाई, 2012
एनवीवीएन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री अनिल अग्रवाल ने वर्ष 2011-12 की अवधि के लिए 20 करोड़ रुपए का लाभांश एनटीपीसी के सीएमडी व एनवीवीएन के अध्यक्ष, श्री अरूप रॉय चौधरी को प्रदान किया इस अवसर पर एनटीपीसी के निदेशक, वित्त, श्री ए. के. सिंघल, निदेशक, वाणिज्यिक श्री आई. जे. कपूर, निदेशक, मानव संसाधन श्री एस. पी. सिंह व निदेशक, प्रचालन, श्री एन एन मिश्रा भी उपस्थित थे।
एनवीवीएन एनटीपीसी के स्वामित्व वाली एक सहायक कंपनी है जो गत वर्षो से पॉवर ट्रेडिंग व राख के व्यवसाय में संलगन है तथा हर वर्ष लाभांश दे रही है।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति