मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनवीएनएन का स्थापना दिवस
05th दिसम्बर, 2012
एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम (एनवीएनएन) ने अपनी स्थापना के दस वर्श पूर्ण कर लिये है। इस अवसर पर एनटीपीसी के सी. एम. डी. व एनवीएनएन के चेयरमेन श्री अरुप राय चौधरी ने विद्युत मंत्रालय, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विषेश रुप से प्रकाषित पत्रिका अंम्बर को जारी किया।
एनवीएनएन की स्थापना एनटीपीसी की एक सहायक कंपनी के रुप में देष मे पावर ट्रेडिंग की संभावनाओ के उपयोग की दृश्टि से वर्श 2002 मंथ की गई थी ताकि देष में उपल्ब्ध वर्तमान विद्युत उत्पादन क्षमता तथा ट्रंसमिषन नेटवर्क का अधिकतम उपयोग हो सके।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति