मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी की संस्थापित क्षमता बढ़ कर 32,694 मेगावॉट हुई
02nd नवम्बर, 2010
31 अक्तूबर 2010 को पूर्ण लोड प्राप्त करने के बाद झज्जर में इंदिरा गांधी सुपर थर्मल पावर परियोजना की प्रथम 500 मेगावॉट इकाई की शुरुआत कर दी गई है। इस इकाई ने निवेश अनुमोदन के दिन से 39 माह में पूर्ण लोड प्राप्त किया है, जो ग्रीनफील्ड परियोजनाओं के लिए एक नया रिकार्ड है।
एनटीपीसी लिमिटेड, हरियाणा सरकार और दिल्ली सरकार के संयुक्त उद्यम, अरावली पावर कम्पनी प्रा. लि. (एपीसीपीएल) द्वारा 1500 मेगावॉट परियोजना [3x500 मेगावॉट] स्थापित की जा रही है। इस परियोजना से हरियाणा और दिल्ली को 50:50 आधार पर बिजली की आपूर्ति की जाएगी।
एनटीपीसी की कुल संस्थापित क्षमता अब 32694 मेगावॉट तक पहुंच चुकी है। वर्तमान में इसकी लगभग 17000 मेगावॉट क्षमता निर्माणाधीन है, लगभग 7000 मेगावॉट निविदा के अधीन है तथा अन्य 13000 मेगावॉट के लिए व्यवहार्यता रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस प्रकार, एनटीपीसी वर्ष 2017 तक 75000 मेगावॉट कम्पनी बनने के मार्ग पर अग्रसर है।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति