मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी ने स्टार टीवी टैलेंट लीडरशिप और एचआर एवॉर्ड जीता
11th फ़रवरी, 2011
एनटीपीसी ने स्टार टीवी टैलेंट लीडरशिप और एचआर एवॉर्ड में वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस के कार्यक्रम में नवीन मानव संसाधन प्रथाओं के लिए पीएसयू क्षेत्र का मानव संसाधन उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त किया। श्री अरूप रॉय चौधरी, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड ने यह पुरस्कार मानव संसाधन क्षेत्र के जाने माने सदस्य श्रीमती इंदिरा पारिख और श्री संदीप घोष से मुम्बई में आयोजित पुरस्कार समारोह में प्राप्त किया।
एनटीपीसी को यह पुरस्कार कम्पनी में नवाचारी प्रथाओं के लिए दिया गया। यहर पुरस्कार प्राप्त करने पर श्री अरूप चौधरी ने कहा " मैं यह नहीं मानता कि किसी संगठन में मानव संसाधन मशीनों या सामग्री के समान हैं। मानव संसाधन गतिशील हैं और इनका प्रबंधन अलग तरह से किया जाना चाहिए, यही वास्तविक नेतृत्व है।"
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति