मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी ने आईमा (एआईएमए) 2014 का सर्वश्रेष्ठू पीएसयू एवार्ड जीता
07th अगस्त, 2014
केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, द्वारा प्रतिष्ठित आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) मैनेजिंग अवार्ड 2014 में वर्ष 2014 का उत्कृष्ट सरकारी क्षेत्र का उपक्रम अवार्ड एनटीपीसी को प्रदान किया गया है। एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, डॉ. अरुप रॉय चौधरी, द्वारा 6 अगस्त, 2014 को नई दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान यह अवार्ड प्राप्त किया।
इन अवार्डस में एनटीपीसी एकमात्र सरकारी क्षेत्र की कंपनी थी, के साथ विभिन्नी श्रेणियों में ग्यारह चयनित विजेताओं को प्रदान किए गए थे। सुश्री रेखा सेठी, महानिदेशक, एआईएमए, सुश्री प्रीथा रेड्डी, अध्यक्ष एआईएमए, श्री राजीव गोयनका, अध्यमक्ष, मैनेजिंग इंडिया अवार्ड जूरी, फिरदोज वन्द्रेवाला, उपाध्यक्ष, एआईएमए और कई प्रमुख प्रखर विद्वान मेजबान भी समारोह के दौरान उपस्थित थे।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति