मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी विंध्यािचल ने इनर्शया अवार्ड 2009 जीता जो एनटीपीसी निदेशक (प्रचालन) श्री चंदन राय के लिए एक लाइफटाइम (अविस्म्रणीय) उपलब्धि है
30th नवम्बर, 2009
एनटीपीसी विंध्या चल ने मुंबई में आयोजित इनर्टिया अवॉर्ड 2009 में ताप विद्युत एवं पारम्पररिक ऊर्जा खंड में विद्युत उत्पा्दन की श्रेणी में अवॉर्ड जीता है। यह अवार्ड भारत की सबसे बड़ी विद्युत परियोजना एनटीपीसी विंध्या चल को उसके उत्कृरष्टॉ प्रचालनात्मरक निष्पा दन के लिए तथा क्षेत्रक में सतत् स्थिर प्रचालनात्म क प्राचलों के लिए प्रदान किया गया है जिन्होंीने उद्योग में न्यूरनतम सीमा निर्धारण (बेंच मार्क) का सृजन किया है ।
श्री चंदन राय, निदेशक (प्रचालन), एनटीपीसी तथा श्री यू.पी. पानी, कार्यकारी निदेशक, विंध्यालचल ने श्री आर. वी. शाही, पूर्ववर्ती सचिव विद्युत, भारत सरकार से प्रमाणपत्र तथा ट्रॉफी प्राप्ती की ।
श्री चंदन राय, निदेशक (प्रचालन), एनटीपीसी ने व्य्क्तिगत अवॉर्ड की श्रेणी में ताप विद्युत खंड में लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड प्राप्त किया जो उन्हें श्री आर. वी. शाही, भूतपूर्व सचिव विद्युत ने दिया । उन्हेंा आजीवन उत्कृेष्टवता तथा विद्युत क्षेत्र को व्यंष्टि योगदान के लिए तथा विश्वक भर की प्रचालनात्मवक ताप विद्युत केंद्रों एवं जनोपयोगिताओं में समग्र सर्वोत्तम किफायत के वैश्विक स्त र तक एनटीपीसी को लाकर अंतरराष्ट्रीतय न्यूरनतम स्तपर निर्धारित करने के लिए पुरस्कृैत किया गया है ।
अन्यय अवार्ड विजेताओं में लब्धु प्रतिष्ठत कंपनियों जैसे थर्मेक्सं, किर्लोस्कलर, इरेडा इत्या्दि शामिल हैं ।
श्री चंदन राय, निदेशक (प्रचालन), एनटीपीसी तथा श्री यू. पी. पानी, कार्यकारी निदेशक, विंध्याहचल भारत सरकार के पूर्ववर्ती विद्युत सचिव श्री आर. वी. शाही, से ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र प्राप्त करते हुए ।
श्री चंदन राय, निदेशक (प्रचालन), एनटीपीसी व्य,ष्टि अवॉर्ड श्रेणी में ताप विद्युत खंड में उन्हें प्रदत्त लाइफ टाइम उपलब्धि अवॉर्ड भूतपूर्व विद्युत सचिव श्री आर. वी. शाही से प्राप्तट करते हुए । उन्हें् आजीवन उत्कृ।ष्ट्ता तथा विद्युत क्षेत्र को व्यवष्टि योगदान के लिए तथा विश्वी भर की प्रचालनात्माक ताप विद्युत केंद्रों एवं जनोपयोगिताओं में समग्र सर्वोत्तम किफायत के वैश्विक स्तकर तक एनटीपीसी को लाकर अंतरराष्ट्रीाय न्यू नतम स्तोर निर्धारित करने के लिए पुरस्कृोत किया गया है ।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति