मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी ने मिजूहो बैंक के साथ यूएसडी 250 मिलियन सामूहिक मियादी ऋण सुविधा का गठजोड़ किया।
29th सितम्बर, 2014
एनटीपीसी, जो देश में सबसे बड़ा विद्युत उपयोगिता है, ने मिजूहो बैंक लिमिटेड, सिंगापुर शाखा द्वारा व्यवस्थित 250 मिलियन अमेरीकी डालर की सामूहिक मियादी ऋण सुविधा को सफलतापूर्वक निष्पन्न किया। ऋण में एलआईबीओआर से जुड़ा अस्थायी ब्याज दर शामिल है और 7 वर्ष की घर-घर की परिपक्वता है। श्री के. विसवाल, निदेशक (वित्त) द्वारा कम्पनी की ओर से हांगकॉग में ऋण संबंधी करार निष्पन्न किया गया है। इस सुविधा की प्राप्तियों को कम्पनी की चालू एवं नई परियोजनाओं तथा स्टेशनों के नवीकरण एवं आधुनिकीकरण पर पूंजी व्यय को वित्तपोषित करने हेतु उपयोग में लाया जाएगा।
एनटीपीसी भारत में 43,128 मेगावाट की संस्थापित क्षमता के साथ सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कम्पनी है और वर्तमान में 23,854 मेगावाट कुल क्षमता की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति