मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी ने सौर ऊर्जा वातानुकूलन प्रणाली को स्थापित करने की शुरुआत की
07th अक्टूबर, 2011
नटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अरूप राय चौधरी ने एनटीपीसी अनुसंधान एवं प्रौधोगिकी विकास विभाग - एनर्इटीआरए में सौर ऊर्जा वातानुकूलन प्रणाली का शिलायान्स किया। इस संयंत्र की स्थापना सौर ऊर्जा वातानुकूलन प्रणाली की क्षमता का परीक्षण करने के उíेश्य से की गर्इ है, जिसकी डिजाइनिंग और इंजीनियरी एनर्इटीआरए द्वारा इन-हाउस की गयी है। यह संयंत्र एक इंटैग्रेटिड कोल्ड थर्मल एनर्जी स्टोरेज की परिकल्पना भी करता है जो सूरज कम निकलने के दिनों में वातानुकूलन की आवश्यकता का ध्यान रखता है। इस अवसर पर एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ श्री डी.के. जैन, निदेशक (तकनीकी), श्री ए.एन. दवे, आरर्इडी (सीए व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के र्इडी) और श्री शरद आनन्द, कार्यकारी निदेशक (इंजी) उपसिथत थे।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति