मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी वर्ष का सौर ऊर्जा पीएसई बना
10th नवम्बर, 2014
सौर ऊर्जा फोरम ऑफ इंडिया (सेफी) द्वारा प्रदत्त सौर विद्युत क्षेत्र के लिए भारत का प्रीमियम पुरस्कार ''सौर्य ऊर्जा पुरस्कार 2014 एनटीपीसी को दिया गया है। यह पुरस्कार एनरशिया फाउन्डेशन के सहयोग से नवीकरणीय ऊर्जा प्रमोशन एसोसिएशन को तत्वाधान में दिया गया
नई दिल्ली में 31 अक्टूबर, 2014 को आयोजित ''8वें एनरशिया, 2014'' में यह पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार एनटीपीसी के महाप्रबंधक आर.ई.डी.जी. को सौर ऊर्जा के रूप में 95 मेगावाट की क्षमता जोड़ने तथा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एनटीपीसी को विद्युत उत्पादन क्षमता जोड़ने वाली पहली पी.एस.ई. बनाने के लिए प्रदान किया गया।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति