मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी ने स्टेट बैाक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के साथ 500 करोड़ के सावधि ऋण पर हस्ताक्षर किए
05th मार्च, 2014
नई दिल्ली में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के साथ 500 करोड़ रुपए के लिए सावधि ऋण करार पर हाल ही में हस्ताक्षर किए गए। ऋण सुविधा बैंक की आधार दर पर दी गई है, जो केवल न्यूनतम दर है जिस पर बैंक ऋण दे सकता है। ऋण की डोर से डोर अवधि 15 वर्ष है और इसका उपयोग एनटीपीसी के पूंजीगत व्यय के मांग को वित्तपोषित करने के लिए किया जाएगा। ऋण करार पर श्री के. बिस्वाल, निदेशक (वित्त), एनटीपीसी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए थे।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति