मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी व भारतीय स्टेट बैंक के साथ सावधि ऋण पर हस्ताक्षर
16th जनवरी, 2015
एनटीपीसी ने गत 15 जनवरी, 2015 को भारतीय स्टेट बैंक के साथ 10,000 करोड़ रुपए के लिए सावधि ऋण करार पर हस्ताक्षर किए है। ऋण की डोर टु डोर अवधि 15 वर्ष की है वे इसका उपयोग एनटीपीसी के पूंजीगत व्यय के भाग को आंशिक रूप से वित्तपोषित करने के लिए किया जाएगा। ऋण करार पर सीएमडी, एनटीपीसी, डा. अरुप रॉय चौधरी, अध्यक्ष, एसबीआई श्रीमती अरुंदती राय और निदेशक (वित्त) एनटीपीसी श्री के. बिशवाल, की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए थे।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति