मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
1000 मेगावाट सौर विद्युत परियोजनाओं के लिए एनटीपीसी का आन्ध्र प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन।
17th सितम्बर, 2014
एनटीपीसी ने आन्ध्र प्रदेश में 1000 मेगावाट सौर विद्युत परियोजना(ओं) के लिए आन्ध्र प्रदेश सरकार (जीओएपी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
डॉ. अरुप रॉय चौधरी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी तथा श्री अजय जैन, सचिव, आन्ध्र प्रदेश सरकार, ऊर्जा विभाग द्वारा श्री एन. चन्द्रबाबू नायडु, मुख्य मंत्री, आन्ध्र प्रदेश सरकार, श्री पीयूष गोयल, केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विद्युत, कोयला एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, श्री अशोक गजापति राजू, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री तथा अन्य गणमान्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। श्री आर वेंकटेश्वरन, क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक, एनटीपीसी और श्री जनार्दनकार, कार्यपालक निदेशक (व्यावसायिक विकास) भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति