मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
सिंगापुर स्टाक एक्सचेन्ज में एनटीपीसी- मसाला बांड
29th सितम्बर, 2016
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज ने 26 सितंबर 2016 को एक्सचेंज में ग्लोबल मसाला बांड का अनावरण किया। इस कार्यक्रम में सिंगापुर में महामहिम भारत के उच्चायुक्त श्री विजय ठाकुर सिंह के साथ-साथ एसजीएक्स के अन्य वरिष्ठ उच्चाधिकारीगण तथा अधिकारीगण एवं व्यापार व निवेश समुदाय के प्रतिभागीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर एनटीपीसी के निदेशक (वित्त) श्री के. बिश्वाल विशेष वक्ता रहे, जिन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए एनटीपीसी के ग्रीन मसाला बांडों के इश्यू को रेखांकित करते हुए वहां दर्शकों के समूह के सामने एक प्रेजेंटेशन दिया। इस बांड को जारी करने के साथ ही एनटीपीसी भारतीय क्षेत्र की अवसंरचना क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए निवेशकों के नए समूह को रूपए के आधिपत्य वाले भारतीय पेपर का ध्वजवाहक बन गया है।
इसके बाद निदेशक (वित्त) ने एनटीपीसी के ग्रीन मसाला बांडों की लिस्टिंग के अवसर पर सिंगापुर स्टाक एक्सचेन्ज की पारंपरिक परिपाटी ‘स्ट्राइकिंग द गांग सेरिमनी’ में हिस्सा लिया। एसजीएक्स को एनटीपीसी के निरंतर सहयोग प्रदान करने के प्रशंसास्वरूप एसजीएक्स के अध्यक्ष श्री मुथुकृष्णन रामास्वामी द्वारा श्री बिश्वाल को स्मृतिचिह्न प्रदान किया गया।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति