मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी लिमिटेड ने अब तक का सबसे अधिक 2,885.92 करोड़ रूपए के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया
09th फ़रवरी, 2012
एनटीपीसी लिमिटेड ने आज नई दिल्ली में वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए 2885.92 करोड़ रूपए की राशि का कंपनी को भुगतान की गई इक्विटी शेयर पूंजी के 35% प्रतिशत वाले 3.50 रूपए प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है।
2438.58 करोड़ रूपए की राशि का चेक, सचिव (विद्युत), भारत सरकार, श्री पी. उमा शंकर की उपस्थिति में केन्द्रीय विद्युत मंत्री, श्री सुशील कुमार शिंदे को एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अरूप रॉय चौधरी द्वारा दिया गया। विद्युत मंत्रालय तथा एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
यह लगातार 19वां वर्ष है जब एनटीपीसी लिमिटेड ने लाभांश का भुगतान किया है।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति