मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी के वित्त निदेशक ने जीएसबीए - टॉप रैंकर्स एक्सीलैंस अवार्ड प्राप्त किया
26th दिसम्बर, 2011
एनटीपीसी के निदेशक (वित्त) श्री ए.के सिंघल को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में ‘‘बैस्ट फाईनैंस प्राफैशनल’’ श्रेणी में जीएसबीए - टॉप रैंकर्स एक्सीलैंस अवार्ड 2011 से नवाज़ा गया।
श्री सुबोधकान्त सहाय, माननीय केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने श्री सिंघल को यह पुरस्कार एनटीपीसी के भौतिक और वित्तीय प्रदर्शन में नए कीर्तिमान स्थापित करने में उनके योगदान के लिए प्रदान किया।
श्री ए.के. सिंघल, जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, को नैगम वित्तीय प्रबन्धन में 35 वर्ष से भी अधिक का गहन और विविधतापूर्ण अनुभव है और वह बोर्ड को ऐसे अनेक नीतिगत निर्णय लेने हेतु मूल्यवान सुझाव देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जो कम्पनी को अपना दृष्टिकोण उपलब्ध करने में सहायक सिद्ध हो सकें। श्री सिंघल को आईसीएआई, सीएनबीसी टीवी 18 आदि सहित अनेक संस्थाओं द्वारा सर्वोत्तम सीएफओ के रूप में मान्यता प्राप्त हो चुकी है।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति