मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
बिजनेस वर्ल्ड द्वारा उत्कृष्ट निष्पादन के लिए एनटीपीसी का सम्मान
10th नवम्बर, 2014
एनटीपीसी भारत की सबसे बड़ी विद्युत उपयोगिता वार्षिक ''बिजनेस वर्ल्ड'' 500 सूची 2014 में देश की अग्रणी 10 कम्पनियों में शामिल है। नई दिल्ली में 6 नवम्बर, 2014 को आयोजित समारोह में एनटीपीसी को सम्मानित किया गया। बिजनेस वर्ल्ड मीडिया के अध्यक्ष श्री अनुराग बत्रा, संपादक श्री राजीव दुबे और बिरला सॉफ्ट के सीईओ ने इस अवसर पर कंपनी के बेहतर निष्पादन के लिए डॉ. अरुप राय चौधरी, सीएमडी, एनटीपीसी को ट्रॉफी प्रस्तुत की। एनटीपीसी को उच्च गैर-वित्तीय कंपनियों की श्रेणी में 8वीं रैंक दी गई है और देश की अग्रणी बिजनेस पत्रिका, बिजनेस वर्ल्ड द्वारा अग्रणी पीएसयू की श्रेणी में 5वां रैंक दिया गया है।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति