मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी – सहायता कार्य की दिशा में अग्रसर
04th सितम्बर, 2014
संयुक्त महिला समिति, जो एनटीपीसी का महिला क्लब है, ने ''कैनकिड्स . . . . . . किडस्कैन'' जो एक गैर सहकारी संगठन है, को कैंसर पीड़ित बच्चों, उनके परिवारों की मदद हेतु एक लाख रुपए की राशि सहायता के रूप में दी है और भारत में बाल्यावस्था कैंसर से लड़ने में स्तुत्य सहयोग किया है। यह सहायता राशि बच्चों के कैंसर से लड़ने तथा उनकी देखभाल एवं सहायता के साथ गौरवपूर्ण जीवन जीने की दिशा में एक मामूली सहयोग है।
इस राशि के चेक को संयुक्त महिला समिति के अध्यक्ष द्वारा समिति के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में नई दिल्ली में हाल ही में गैर-सहकारी संगठन के प्रतिनिधियों को प्रदान किया गया था।
यह सहायता राशि राशि को गैर-सहकारी संगठन द्वारा गरीब, उपेक्षित कैंसर पीड़ित बच्चों की मदद के लिए तथा दिल्ली में उनका अपेक्षित उपचार में मदद करने के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति