मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी कर्मचारियों ने ''स्वच्छभारत अभियान'' में भाग लिया।
02nd अक्टूबर, 2014
एनटीपीसी कर्मचारियों ने श्री आर. वेंकटेश्वरन, आरईडी (दक्षिण), एनटीपीसी लिमिटेड के नेतृत्व में सिकन्दराबाद में दक्षिणी क्षेत्र मुख्यालय में ''स्वच्छ भारत अभियान'' (स्व्च्छ भारत अभियान) में भाग लिया। उन्होंने सिकन्दराबाद में पत्नी सेंटर में गलियों को साफ किया। कर्मचारियों ने सिकन्दराबाद एनटीपीसी कार्यालय परिसर से जुबली बस स्टेशन तक हमारी गलियों एवं आस-पास में स्वच्छता के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए प्रात:कालीन पदयात्रा में भी भाग लिया। श्री आर. वेंकटेश्वरन और वरिष्ठ कार्यापालकों ने इस अवसर पर महात्मागांधी को श्रद्धांजलि दी। सभी कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए एक वर्ष में 100 घंटे का समय सफाई व्यवस्था को देने के लिए प्रतीज्ञा ली। श्रीमती जानकी वेंकटेश्वरन, अध्यक्ष, दक्षिण दीपांजलि महिला समिति, वरिष्ठ कार्यपालकों, कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति