मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी –परामर्शी विंग को श्रीलंका में संविदा मिली
14th मार्च, 2014
श्रीलंका में त्रिनकोमाली में 2×250 मेगावाट कोयला आधारित विद्युत परियोजना की स्थापना के लिए त्रिनकोमाली पावर कंपनी लि. (टीपीसीएल) को संयंत्र की इंजीनियरी परामर्शी सेवाएं प्रदान करने के लिए एनटीपीसी परामर्शी विंग ने संविदा प्राप्त की है।
एनटीपीसी और त्रिनकोमाली पावर कंपनी लि. (टीपीसीएल) के बीच संविदा करार पर श्रीलंका में 13 मार्च, 2014 को कोलम्बो में हस्ताक्षर किए गए थे।
संविदा करार पर श्री अतुल श्रीवास्तव, एमडी और श्री एमसी विक्रमासेकरा, निदेशक, टीपीसीएल और श्री पी.के. बोनद्रिया, महाप्रबंधक, एनटीपीसी द्वारा डब्ल्यू. बी. गेनेगाला, अध्यक्ष, सीईबी, श्रीलंका की उपस्थिती कोलम्बों में सिलोन बिजली बोर्ड (सीईबी) के प्रधान कार्यालय में हस्ताक्षर किए गए।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति