मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी को आई. ई. इस्ट्रडीज एक्सलेन्स एवार्ड 2012
14th दिसम्बर, 2012
एनटीपीसी को वर्ष 2012 के लिए आई. ई. आई. एक्सलेनस एवार्ड 2012 प्रदान किया गया है। एनटीपीसी की ओर कार्यकारी निदेशक, श्री ए. के. अहूजा को प्रदान किया गया। यह एवार्ड विज्ञान भवन मे हाल ही में सम्पन्न डंडियन इंजीनियरिंग कांग्रेस में प्रदान किया गया। ये एवार्ड उद्योग प्रमुखों द्वारा अपनाये तथा क्रियान्वित किये गये अभिनव प्रयासों को मान्यता प्रदान करने के उद्धेष्य से प्रारंभ किये गए हैं।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति