मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी ने पीआरएसआई अवार्ड 2014 में 5 पुरस्कार प्राप्त किए
23rd दिसम्बर, 2014
एनटीपीसी ने जयपुर में आयोजित अखिल भारत पीआरएसआई (पब्लिक रिलेशन सोसायटी आफ इंडिया) में पांच अवार्ड प्राप्त किए है। एनटीपीसी कारपोरेट केन्द्र ने अपनी गृह पत्रिका ''विद्युत स्वर'' के लिए और सर्वोत्तम सीएसआर परियोजना – संधारणीय विकास के लिए संधारणीय विकास रिपोर्ट के लिए प्रथम अवार्ड, सामाजिक मीडिया-पीआर और ब्रांडिंग के लिए द्वितीय पुरस्कार और ई-न्यूजलैटर (ई-वार्ता) के लिए तृतीय पुरस्कार। एनसीआर मुख्यालय ने फिल्म श्रेणी में दूसरा पुरस्कार जीता।
ए जी एम (कारपोरेट संचार) श्री के. एम. प्रशांत, और डीजीएम (पीआर), सुश्री रुचि रत्ना, एनसीआर मुख्यालय द्वारा यह अवार्ड प्राप्त किए गए। ये पुरस्कार 19 दिसम्बर, 2014 को जयपुर में संपन्न आल इंडिया पब्लिक रिलेशन सम्मेलन में माननीय अध्यक्ष, राजस्थान विधान सभा श्री कैलाश मेघवाल, द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर पीआरएसआई, के अध्यक्ष श्री अजित पाठक, भी उपस्थित थे।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति