मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी में नये सम्मेनलन कक्ष एवं बैठक कक्ष
28th जुलाई, 2014
डॉ. अरुप रॉय चौधरी, अध्यिक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड ने हाल ही में ईओसी, नोएडा में आस्था , निष्ठाए और परम्पषरा सम्मेकलन कक्षों, आगंतुक कक्षों और बैठक कक्षों का उदघाटन किया। श्री एन. एन. मिश्रा, निदेशक (प्रचालन), श्री ए. के. झा, निदेशक (तकनीकी), श्री यू. पी. पाणी, निदेशक (मानव संसाधन) और वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उनके साथ उपस्थिरत थे।
इस अवसर पर ''सम्मेगलन कक्षों एवं बैठक कक्षों की ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली'' और विभिन्ना विभागों के दिन-प्रतिदिन के कार्यकरण में ये कैसे लाभदायी होंगे, पर एक प्रस्तु तीकरण किया गया था। ये सम्मेनलन कक्ष और बैठक कक्ष अब विभागों के लिए अपने आंतरिक के साथ-साथ बाहरी ग्राहकों के साथ बैठकें करने के लिए उपलब्ध होंगे।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति