मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी की जिओ थर्मल परियोजना के डीपीआर के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए
07th जनवरी, 2014
छत्तीसगढ़ में तातापानी जिओ थर्मल परियोजना के लिए डीपीआर को तैयार करने के लिए एनटीपीसी और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए। श्री अजित कुमार, ईडी (व्यवसाय विकास) और डॉ. पी.बी. सरोलकर, उपमहानिदेशक, जीएसआई नेएमओयू पर हस्ताक्षर किए। एनटीपीसी ने पहले ही तातापानी जिओ थर्मल फील्ड में विद्युत परियोजना की स्थापना के लिये छत्तीसगढ़ नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (सीआरईडीए), छत्तीसगढ़ सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अवसर पर श्री थोमस जोसफ, ईडी नेत्रा (NETRA), एनटीपीसी, श्री अरूण के गुप्ता, महाप्रबंधक (बीडी), श्री एस. रैना, महाप्रबंधक (आरईडीजी), श्री संजीव शर्मा, उप-महानिदेशक और श्री एस.डी. पतभाजे, जीएसआई उपस्थित थे।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति