मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी- पीएमआई और बीआईएमटीईसीएच के सहयोग के लिए एमओयू
22nd जनवरी, 2014
एनटीपीसी लि. के शीर्ष प्रशिक्षण संस्थान विद्युत प्रबंध संस्थान (पीएमआई), और बिरला प्रबंध प्राैद्योगिकी संस्थान (बीआईएमटीईसीएच) ने आज दोनों संगठनों के बौद्धिक संसाधन और अवसंरचना के आदान-प्रदान के माध्यम से एनटीपीसी के लिए व्यवसाय और संगठन विकास के क्षेत्रों में दीर्घकालीन सहयोग को जारी रखने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
एमओयू पर डॉ. अरूप राय चौधरी, सीएमडी, एनटीपीसी और श्री के.के. सिन्हा, प्राफेसर, बीआईएमटीईसीएच की उपस्तिथि में श्री एम.सी. चतुर्वेदी, कार्यपालक निदेशक (पीएमआई) और डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी, निदेशक (बीआईएमटीईसीएच) द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति