मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
मानस सरकार ने सीईओ, एनएसपीसीएल के रूप पदभार ग्रहण किया है।
24th अक्टूबर, 2014

श्री मानस सरकार ने एनएसपीसीएल (जो एनटीपीसी और सेल का एक संयुक्त उद्यम है) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया है। आप जादवपुर विश्व विद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियर हैं, आपने तीसरे बैच के ईटी के रूप में एनटीपीसी में कार्यभार ग्रहण किया। आपको औरैया, व रिहन्दक, में बिजनेस यूनिट हेड एमडी – आरजीपीजीएल और ईडी कारपोरेट संचार व ईडी – अध्य्क्ष एवं प्रबंध निदेशक – एनटीपीसी सहित विभिन्न पदों पर में एनटीपीसी में लगभग 35 वर्षों का गहन अनुभव है।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति