मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
श्री मानश सरकार, एनटीपीसी सीएमडी के इडी तथा इडी कारपोरेट अफेयर्स व कारपोरेट कम्युनिकेशन बने
12th जुलाई, 2013
श्री मानश सरकार ने एनटीपीसी के सीएमडी के एक्ज्यूक्टिव डायरेक्टर तथा कार्यपालक निदेशक कारपोरेट अफेयर्स तथा कारपोरेट कम्युनिकेशन का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जाधवपुर विष्वविद्यालय कोलकाता के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के स्नातक श्री सरकार ने वर्ष 1978 से तीसरे बैच के इंजीनियर ट्रेनीज के रूप में एनटीपीसी की सेवा में प्रवेश किया था। आपने एनटीपीसी के बदरपुर, रिहन्द, कहलगांव, सिम्हाद्री, तालचर कनिहा और औरेया के पश्चात् पुनः रिहन्द परियोजनाओं में कार्य किया। व्यावसायिक प्रमुख के रूप में आपने एनटीपीसी के औरेया तथा रिहन्द परियोजना को नेतृत्व प्रदान किया।
नए पद पर नियुक्ति के पूर्व श्री सरकार एनटीपीसी व गेल इंडिया के संयुक्त उपक्रम रत्नागिरी गैस एंड पावर कंपनी के प्रबंध निदेशक का दायित्व संभाल रहे थे।
लगभग 33 वर्षों से भी अधिक प्रचुर अनुभव के धनी श्री सरकार विद्युत संयंत्रों के इरेक्षन, कमीषनिंग अपरेशन व मेन्टेनेंस इकाईयों के क्षेत्र में कार्यरत रहे।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति