मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी को वर्ष का महारत्न पुरस्कार
24th मार्च, 2015
देश की सबसे बड़ी विद्युत उपयोगिता, एनटीपीसी लिमिटेड, को विनिर्माण के क्षेत्र में वर्ष की महारत्न के रूप में देश की प्रमुख निवेश पत्रिका दलाल स्ट्रीट द्वारा अवार्ड प्रदान किया गया है।
नई दिल्ली में आयोजित छठे डीएसआईजी पुरस्कार समारोह में श्री के. डी. त्रिपाठी, सचिव, डीपीई द्वारा डॉ. अरुप रॉय चौधरी, सीएमडी, एनटीपीसी और श्री के. के. शर्मा, निदेशक (प्रचालन) को यह अवार्ड प्रदान किया गया।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति