मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत ग्रामों के ग्रामीण विद्युतीकरण का लोकार्पण
12th जुलाई, 2009
छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यु मंत्री डॉ. रमण सिंह, माननीय विद्युत राज्यस मंत्री श्री भरत सिंह सोलंकी, माननीय सांसद (राज्यु सभा) श्री मोती लाल वोरा, जिला चंपा की संसद सदस्या श्रीमती कमला देवी पाटले, माननीय सांसद (लोक सभा) डॉ. चरण दास महंत, भारत सरकार के विद्युत सचिव श्री हरीशंकर ब्रह्मा, छत्तीसगढ़ के मुख्यस सचिव श्री पी जॉय ओमेन, एनटीपीसी के अध्य क्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर एस शर्मा तथा एनईएससीएल में मुख्यश छत्तीसगढ़ के चंपा जंजगीर जिले में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 888 ग्रामों तथा 39,365 गरीबी रेखा से नीचे (बी पी एल) घरों के ग्रामीण विद्युतीकरण की पूर्ति को समर्पित करते हुए माननीय केंद्रीय विद्युत मंत्री श्री सुशील कुमार शिंदे।



एनटीपीसी इलेक्ट्रिक सप्ला्ई कम्प नी लिमिटेड (एनईएससीएल) ने भारत सरकार की राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत ग्रामीण घरों में रोशनी फैलाई है।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति