मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी के महाप्रबंधक सेनपीप को लाइफ टाइम अचीवमेंट एवार्ड
30th अप्रैल, 2013
एनटीपीसी के सेन्टर फार वार एफिसियेन्सी एंड एनवायरमेन्ट प्रोटेक्शन (सेनपीप) के महाप्रबंधक श्री पंकज भारतीय को इंटरनेशनल सोसायटी आफ आटोमेशन (दिल्ली चेप्टर) द्वारा आटोमेशन के फील्ड में असाधारण योगदान के लिये लाइफ टाइम अचीवमेन्ट एवार्ड से सम्मानित किया गया है। एनटीपीसी के क्षेत्रीय निदेशक (एन.सी.) श्री एस.सी. पांडे तथा केमट्रोल के प्रबंध निदेशक श्री नंदकुमार ने पावर आटोमेशन टेक्नालाजी पर दिल्ली में पोवट-2013 के कार्यक्रम में श्री भारतीय को यह एवार्ड प्रदान किया।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति