मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
देश के "मोस्ट पावरफुल सी ई ओ" (मुख्य कार्यकारी अधिकारी)-2013
12th जुलाई, 2013
एनटीपीसी सी. एम. डी. डा. अरूप राय चौधरी की गणना देश के सर्वाधिक 100 शक्तिशाली सी.ई. ओस में की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में शक्तिशाली सी.ई. ओस की सूची में डा. अरूप राय चौधरी की गणना दूसरे क्रम पर की गई है। देश के अग्रणी व्यावसायिक समाचार समूह इकानॉमिक टाइम्स द्वारा हाल में वर्श 2013 के लिए जारी देश के उद्योग जगत के टॉप 100 सी.ई. ऑस की सूची में डा. राय चौधरी 40वें स्थान पर रहे हैं। यह रैकिंग उद्योग जगत की श्रेष्ठता को दर्शाने वाले 6 मानदण्डों नेतृव, रणनीति, नवप्रवर्तन कार्यनिश्पादकता, सामाजिक योगदान तथा नैगम प्रशसन में उत्कृश्टता के संदर्भ में की गई है।......देखने के लिए क्लिक करें।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति