मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी के ग्रीनटेक सी. एस. आर. एवार्ड -2012
19th नवम्बर, 2012
ग्रीनटेक फाउन्डेषन ने वर्ष 2012 का ग्रीनटेक सी. एस. आर. एवार्ड एनटीपीसी को प्रदान किया है। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ कारपोरेट अफेयर्स के महानिदेषक श्री भास्कर चटर्जी ने हैदराबाद में सम्पन्न 13 वीं ग्लोबल इन्वायरमेन्ट एंड सी. एस. आर. कान्फ्रेन्स में एनटीपीसी के महाप्रबंधक सी. एस. आर. को प्रदान किया।
इस एवार्ड का उद्धेष्य प्रचालन की विषिश्ट षैली व कार्य व्यवहारो तथा व्यवसाय पर उसके प्रभावों को मान्यता देना है। एनटीपीसी को सी. एस. आर. गतिविधियों तथा प्रोग्राम्स की मेरिट के आधार पर ही यह ''विषिश्ट पहचान'' मिली है।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति