मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी क्व़िज टीम को प्रथम पुरस्कार
03rd मई, 2011
एनटीपीसी टीमों ने दिल्ली में ईएमजी गुप द्वारा आयोजित आईक्यूएशन कॉर्पोरेट क्व़िज (iQuation Corporate Quiz) में प्रथम और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए। क्व़िज में भाग लेने वाले व्यक्ति 25 टीमों से थे। टीमों में एक्सैन्च्यूर, अर्नस्ट एण्ड यंग, ओएनजीसी, आईओसीएल, सेल, एलजी आदि जैसी अग्रणी कॉर्पोरेट कम्पनियाँ शामिल थीं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली एनटीपीसी टीम का प्रतिनिधित्व किया सुजित वर्के, वरिष्ठ प्रबंधक (पीएमआई) और के.एम. प्रशान्त, उप महाप्रबंधक (सीसी) तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम का प्रतिनिधित्व किया चन्दन शाही, वरिष्ठ प्रबंधक (सीपी) व संजीत दत्ता, वरिष्ठ प्रबंधक (इंजी) ने।
श्री अरूप रॉय चौधरी, सीएमडी, एनटीपीसी श्री डी.के. जैन, निदेशक, टेक (तकनीकी) और श्री एस.पी. सिंह, निदेशक (मानव संसाधन) के साथ विजेताओं से मिले और उन्हें विशिष्ट उपलब्धि पर बधाई दी।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति