मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
के एफ डब्ल्यू के साथ 55 मिलियन ईयूआर की सावधि ॠण सुविधा के लिए समझौता
18th दिसम्बर, 2013
देश की सबसे बड़ी विद्युत उपयोगिता एनटीपीसी ने इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसीपटेटरों और इसके मौदा चरण-II विद्युत परियोजना के अन्य चयनित पैकजों के आंशिक पूंजीगत व्यय के वित्तपााेषण के लिए केएफडब्ल्यू, जर्मन सरकारी विकासात्मक वित्तीय संस्था के साथ 55 मिलियन ईयूआर के लिए निश्चित ब्याज सावधि ॠण सुविधा के लिए समझौता किया। इस आशय के करार पर एनटीपीसी की ओर से श्री जी.के. साधु, कार्यपालक निदेशक (वित्त) द्वारा हस्ताक्षर किए गए। सुविधा में 4 वर्ष की उपलब्धता अवधि सहित 12 वर्ष की द्वार से द्वार परिपक्वता है। यह ॠण बिना किसी प्रभुसत्ता -संपन्न गारंटी के स्टैंड एलोन आधार पर है जो एनटीपीसी की सुदृढ़ क्रेडिट गुणवत्ता और व्यावसायिक प्रबंध में जर्मनी वित्तीय संस्था द्वारा आस्था और विश्वास रखने को दर्शाता है। केएफडब्ल्यू ने विगत में कंपनी की नवीनीकरण तथा आधुनिकीकरण और निस्सारण कटौती स्कीमों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति