मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
पोर्टब्लैर में 5 MWp एसपीवी आधारित परियोजना के विकास के लिए समझौता
14th जुलाई, 2011
एनटीपीसी लिमिटेड तथा अंडमान और निकोबार प्रशासन के बीच आज नई दिल्ली में " पोर्टब्लैर में 5 MWp एसपीवी आधारित परियोजना के विकास के लिए” बिजली खरीद करार (पीपीए) और भूमि पट्टा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है ।
अंडमान एवं निकोबार प्रशासन की ओर से श्री जलज श्रीवास्तव, प्रधान सचिव (विद्युत) तथा एनटीपीसी लिमिटेड की ओर से श्री आर सीकरी, जीएम (नवीकरणीय ऊर्जा और वितरित उत्पादन) और श्री वी.के. पधा, महाप्रबंधक (वाणिज्यिक) ने दोनों समझौतों पर हस्ताक्षर किए । श्री अरूप रॉय चौधरी, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, श्री ए.के. सिंघल, निदेशक (वित्त), श्री बी.पी. सिंह, निदेशक (परियोजना), श्री आई जे कपूर, निदेशक (वाणिज्यिक), श्री डी.के. जैन, निदेशक (तकनीकी) और एनटीपीसी लिमिटेड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे. परियोजना से उत्पन्न 100% बिजली से अंडमान और निकोबार की आपूर्ति जाएगी ।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति