मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
ढाका, बंगलादेश में एनटीपीसी की कस्मटर मीट
09th जुलाई, 2013
एनटीपीसी के कंसल्टेन्सी विंग द्वारा हाल ही में बंगलादेश के ढाका में एनटीपीसी के निदेशक (वाणिज्यक) के नेतृत्व में ''ग्राहक (कस्टमर मीट) सम्मेलन- ''साथ-साथ प्रगति'' का आयोजन किया गया। सम्मेलन का प्रेस विज्ञप्ति शुभारंभ बंगलादेश के विद्युत सचिव मुनोवर इस्लाम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ईजीसीबी बंगलादेश के 2×120 मेगावाट के सिद्धिरगनी गैस विद्युत संयंत्र के लिए एनटीपीसी के कंस्लटेन्सी विंग द्वारा विकसित ''ओ. एंड मेन्यूयल'' को मुनोवर इस्लाम द्वारा जारी किया गया। इस विद्युत संयंत्र के लिए एनटीपीसी अपने विशेषज्ञों को वहां भेजकर ओ. एंड एम सेवार्थ उपलब्ध करवा रही है।
इस सम्मेलन में एनटीपीसी के निदेशक वाणिज्यक श्री आई. जे. कपूर, बंगलादेश के अतिरिक्त विद्युत सचिव एवं बंगलादेश इलेक्ट्रिक जनरेशन कंपनी के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक, बंगलादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड तथा बंगलादेश इलेक्ट्रिक जनरेशन कंपनी के वरिश्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति