मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को आई आई टी दिल्ली द्वारा पीएचडी की उपाधि
18th अप्रैल, 2013
आई आई टी दिल्ली के एक चुनिंदा अध्ययन ''अवसंरचना विकास परियोजनाओं का कार्य निष्पादन आकलन'' में एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अरुप राय चौधरी को आज डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है।
श्री राय चौधरी ने अप्रैल, 2013 में सी पी एस यू के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेषक (पहले एनबीसीसी तथा अब एनटीपीसी) के रूप में 12 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है। उनके नेतृत्व में, एनटीपीसी की सक्षमता एवं सुदृढ़ता निरंतर बढ़ रही है तथा इसने वित्तीय वर्ष 2012-13 में 4170 मेगावाट का अब तक को सर्वोच्च क्षमता वृद्धि हासिल की है।
बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, मेसरा से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक तथा आईआईटी - दिल्ली से प्रबंधन तथा प्रणालियां में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त श्री राय चौधरी का 34 वर्ष का उज्जवल एवं शानदार कार्यकाल एवं करियर रहा है।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति