मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी के निदेशक वित्त श्री ए. के. सिंघल को वर्ष का सीएफओ अवार्ड
01st जुलाई, 2013
एनटीपीसी के निदेशक वित्त, श्री ए. के. सिंघल को नैगम कार्यपद्धतियों के माध्यम से देश के नैगम प्रशासन और कॉर्पोरेट डिस्क्लोजर मानकों की स्थापना व उनमें वृद्धि करने के प्रयासों में उल्लेखनीय योगदान के लिए ''सीएफओ आफ द इयर`` के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यह अवार्ड हर वर्ष उन कंपनियों तथा व्यक्तियों को दिया जाता है जो नैगम प्रशासन तथा डिस्क्लोजर के मानकों को विकसित करने में योगदान देते हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर का यह एवार्ड विश्व के विभिन्न हिस्सों में सार्वजनिक, निजी तथा समाजसेवा के क्षेत्रों में व्यावसायिक व पेशेगत उत्कृष्टता को पहचान देकर सम्मानित करने के प्रयास के रूप में लगभग 40 वर्ष पूर्व आरंभ किया गया था।
इस अवार्ड के लिये प्रतिभागियों के चयन का कार्य विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत व्यवसाय विदों के अंतर्राष्ट्रीय समूह को सौंपा जाता है जो, नैगम प्रशासन के क्षेत्र में हो रहे उल्लेखनीय कार्यों पर निरंतर नजर रखते हैं।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति