मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी के निदेशक वित्त लिए वर्ष के सीएफओ का अवार्ड
22nd दिसम्बर, 2014
एनटीपीसी के निदेशक (वित्त) श्री कुलामणि बिशवाल, को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में ''ज्ञान साझीदार'' के रूप में ई एण्ड वाई के साथ ईपीसी वर्ल्ड द्वारा ''वर्ष के सीएफओ'' का को अवार्ड प्रदान किया गया है। श्री बिस्वाल को वित्तीय प्रबंध के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार किया गया है। ईपीसी वर्ल्ड पुरस्कार पिछले वर्षों के दौरान कंपनियों और व्यक्तियों की उपलब्धियों को पहचान देने के लिए राष्ट्रीय मंच के रूप में विकसित हुआ है।
यह पुरस्कार रेलवे राज्य मंत्री, श्री मनोज सिन्हा, संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री डा. महेश शर्मा, (स्वतंत्र प्रभार), खान और इस्पात तथा नगर विमानन राज्य मंत्री श्री विष्णु देव साय, द्वारा प्रदान किया गया। श्री विजय जौली, व श्रीमती मीनाक्षी लेखी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
अपने पांचवें वर्ष में ईपीसी वर्ल्ड पुरस्कार अवसंरचना, ईपीसी और निर्माण के संपूर्ण स्पेक्ट्रम में विकास और कुशलताओं की सह-क्रियाशीलता की तेजी को बढ़ाने के लिए संकेन्द्रित और समर्पित हैं।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति