मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी फरक्का की 500 मेगावाट इकाई ने पूर्ण क्षमता प्राप्त की
29th सितम्बर, 2011
एनटीपीसी फरक्का चरण -।।। की 500 मेगावाट इकाई को पूर्ण क्षमता प्राप्त करने पर 28 सितम्बर 2011 को केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री प्रणव मुखर्जी और केन्द्रीय विद्युत मंत्री श्री सुशीलकुमार शिंदे द्वारा मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल में वाणिज्यिक घोषित किया गया। इस इकाई के साथ फरक्का की कुल स्थापित क्षमता 2100 मेगावाट हो गई है।
श्री के सी वेणुगोपाल, माननीय केन्द्रीय विद्युत राज्य मंत्री; श्री मनीष गुप्ता, माननीय विद्युत विभाग एवं एनसीईएस प्रभारी मंत्री, पश्चिम बंगाल सरकार; श्री अरूप रॉय चौधरी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेषक, एनटीपीसी; एनटापीसी के निदेशकगण और पश्चिम बंगाल के अन्य जाने माने नेता तथा नागरिक इस अवसर पर उपस्थित थे।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति