मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
विद्युत क्षेत्र में अग्रणी स्थान के लिए कार्यकुशल विद्युत उत्पादन अनिवार्य : एनटीपीसी -सीएमडी
18th फ़रवरी, 2016
रामागुंडम में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह ने कहा कि एनटीपीसी रामागुंडम एक विश्व स्तरीय स्टेशन है जिसे अंतर्राष्ट्रीय ''द टॉप प्लांट 2015 पुरस्कार'' और एनटीपीसी की समग्र बीई एक्सिलेंस ट्रॉफी प्राप्त हुई है। उन्होंने चहुंमुखी विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए रामागुंडम की टीम की सराहना की और स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण पर विशेष बल देते हुए स्टेशन को अगले स्तर पर ले जाने का संदेश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस क्षेत्र में अग्रणी बने रहने और भावी चुनौतियों का सामना करने के लिए कार्यकुशल उत्पादन अनिवार्य है।
सीएसआर कार्यकलापों के एक भाग के रूप में ने आठ पुस्तकालयों और पांच स्कूलों को पुस्तकें और पुस्तकें रखने की आलमारियां भेंट की। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित सीएसआर-सीडी फोटो प्रदशर्नी का भी अवलोकन किया।
निदेशक (प्रचालन) श्री के.के. शर्मा, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (साउथ) श्री आर. वेंकटेश्वरन, कार्यकारी निदेशक (साउथ) श्री वी.बी. फड़नवीस, और ईडी रामागुंडम श्री पी.के. महापात्रा भी इस अवसर पर मौजूद थे।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति