मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए लेखा परीक्षित वित्तीय परिणाम
30th मई, 2016
देश के सर्वाधिक बड़े विद्युत उत्पादक-एनटीपीसी लि. जिसके पास 47178 मेगावाट की अधिष्ठापित क्षमता है, ने वित्तीय वर्ष 2015-।6 के लेखापरीक्षित वित्तीय परिणामों के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के अलेखापरीक्षित वित्तीय परिणामों की घोषण की है।
वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान, एनटीपीसी लि. ने अब तक का सर्वाधिक 241.975 बिलियन यूनिटों का उत्पादन किया जबकि पिछले वर्ष के दौरान यह उत्पादन 241.261 बिलियन रहा था। वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए लेखा परीक्षित कुल आय 71,696.07 करोड़ रू. थी और कर पश्चात लाभ 10,242.91 करोड़ रू. था। वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए, एनटीपीसी लि. का तापीय पीएलएफ 78.61 प्रतिशत था जबकि राष्ट्रीय पीएलएफ 62.28 प्रतिशत था।
वित्तीय वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के लिए एनटीपीसी लि. ने 62.332 बिलियन यूनिटों का उत्पादन किया जबकि पिछले वर्ष तत्संगत अवधि में यह उत्पादन 61.313 बिलियन यूनिट था, जिसमें 1.66 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अलेखापरीक्षित कुल आय 18,560.70 करोड़ रू थी और कर पूर्व लाभ 3,571.24 करोड़ रूप था जबकि वित्तीय वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही में कर पूर्व लाभ 3,122.20 करोड़ रू. था, जिसमें कि 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वित्तीय वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के लिए कर पश्चात लाभ 2,716.41 करोड़ रू. था।
निदेशक मंडल ने सिंतबर, 2016 में आयोजित होने वाली वार्षिक आम बैठक में शेयर धारकों के अनुमोदन के अध्यधीन प्रदत्त पूंजी का 17.50 प्रतिशत की दर से प्रति शेयर 1.75 रू. की दर से वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। कंपनी ने फरवरी 2016 में प्रदत्त पूंजी का 16.00 प्रतिशत की दर से 1.60 रू. प्रति शेयर की दर से वित्तीय वर्ष 2015-।6 के लिए अंतरीम लाभांश का भुगतान किया था। इस प्रकार, इस वित्तीय वर्ष के लिए कुल लाभांश प्रदत्त पूंजी का 33.50 प्रतिशत की दर से रहा।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति